खुशियों का त्यौहार है पर्व बैशाखी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Apr, 2016
बैसाखी का संबंध फसल के पकने की खुशी का प्रतीक है। इसी दिन गेहूं की पक्की फसल को काटने की शुरूआत होती है। किसान इसलिए खुश हैं कि अब फसल की रखवाली करने की चिंता समाप्त हो गई है। इस दिन किसान सुबह उठ कर नहा धो कर किसान मंदिरों और गुरुदृारे में जा कर भगवान को अच्छी फसल होने का धन्यवाद देते हैं।