1 of 1 parts

अगर आपके पति करें ये हरकतें..तो समझ जाएं अब प्यार नहीं....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Mar, 2018

अगर आपके पति करें ये हरकतें..तो समझ जाएं अब प्यार नहीं....
आज हम आपको ऐसे संकेत बताएंगे, जिनसे पता चलता है कि आपका पति अब आपको प्यार नहीं करता। इन संकेतों को जानकर कभी भी अनदेखा न करें, बल्कि अपने पति का ध्यान अपने प्रति आकर्षित करने के टिप्स अपनाएं या तुरंत कोई एक्शन लें।  पहले जैसा प्यार न दिखाना- यदि आपका पार्टनर आपमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा और हमेशा दूसरों को इम्प्रैस करने में लगा रहता है तो वह आपसे दूर जाने की कोशिश कर रहा है।
हमेशा आपको दोषी ठहराना- किसी भी बात या गलती के लिए पार्टनर आपको हमेशा दोष देता है तो बेहतर है कि आप उसे छोड़ दें। 
एक-दूसरे का साथ न देना - आपका साथी किसी भी परिस्थिति में आपका साथ नहीं देता और हमेशा आपके साथ  दुर्व्यवहार करता है तो उसे छोड़ देना ही बैस्ट ऑप्शन है। 
फ्यूचर प्लान में आपका जिक्र न होना- पार्टनर हमेशा फ्यूचर प्लॉनिंग के सपनें ले रहा है लेकिन उसकी बातों में आपका कोई जिक्र नहीं है तो बेहतर है कि आप पहले ही उससे दूर हो जाएं। 
आपकी पंसद मायने न रखना- जिसके साथ भी आप प्यार करते है तो उसकी पंसद और नापंसद के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अगर आपका पार्टनर आपकी खुशी की परवाह नहीं करता और आपकी पंसद उसके लिए कुछ मायने नहीं रखती तो उसको आपसे कुछ लेना-देना नहीं है। 

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


signs indicating that your husband no longer loves you

Mixed Bag

Ifairer