पाएं बेदाग का निखार कुछ दिनों में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2018
चेहरे पर रौनक और सुंदर त्वचा के
लिए आपकी त्वचा का हेल्दी होना बेहद जरूरी है। ऑयली स्किन चमकदार तो होती
है पर इससे त्वचा का रंग गहरा दिखता है। चेहरा पर अधिक तेल चेहरे पर
ब्लैकहैड, व्हाइटहैड्स, ऐक्न, पिंपल्स और त्वचा संबंधित परेशानियों को
बढावा देता है। ऑयली स्किन पर रूखी व साधारण त्वचा के मुकाबले झुर्रियों कम
होती है। यह एक अच्छी बात है। पर ऑयली त्वचा का रख रखाव मुश्किल होता है।
लेकिन आज हम आप के लिए तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए कुछ कुदरती उपाय लाये
हैं जिसे आप अपनी त्वचा में नया निखार पा सकती हैं जरा सी अनदेखी आपकी
सुंदरता छीन लेती है। इसलिए अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए स्किन पर
ध्यान देना जरूरी है, ताकि बढती उम्र पर भी परदा पड जाए। वो कैसे! तो आइये
जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर...
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप