जैतून के चमत्कारी लाभ, त्वचा में लाये निखार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Jun, 2017
जैतून अंग्रेजी नाम ऑलिव, प्रजाति ओलिया, शरीर को स्ट्रॉग और बीमारियों से बचाना हो, तो आलिव ऑयल बहुत काम आता है। अगर आपकी स्किन रूखी हो जाए तो उस पर ऑलिव आयल लगाने से पोषण मिलता है और त्वचा में चमक भी आती है। ऑलिव ऑयल स्किन को र्माइश्चराइज करने के साथ ही खूबसूरत भी बनाता है। यह सूरज की रोशनी से खोए हुए निखार को वापस लाता है, यानी सन टैन को कम करता है। यह सब कुछ इस ऑयल में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फैट्स की वजह से होता है।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव