3 of 3 parts

सर्दियों में त्वचा, बालों की यूं करें देखभाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2018

सर्दियों में त्वचा, बालों की यूं करें देखभाल
सर्दियों में त्वचा, बालों की यूं करें देखभाल
* बालों के लिए सुझाव : -
* शैम्पू का इस्तेमाल कम करें। यह आपके सिर की गंदगी निकालता है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल स्कैल्प से नैचुरल ऑयल को निकाल देता है और आपके बाल रूखे, उलझ जाते हैं और झडऩे लगते हैं। केमिकल रहित शैंपू का इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार ही करें, इससे आपके बाल मुलायम और स्वस्थ रहेंगे।

* सर्दियों में सर्द मौसम और शुष्क हवाओं के कारण सिर में रूसी की समस्या हो जाती है। गुनगुने तेल से मालिश करने से इस समस्या से छुटकारा मिलता है और बालों में चमक आती है।

* सर्दियों में मॉइश्चर बनाए रखना जरूरी होता है। कंडीशनर स्कैल्प में नमी बनाए रखने में मददगार साबित होता है। सप्ताह में एक बार या दो बार अच्छे से बालों की कंडीशनिंग करें। इससे स्कैल्प में नमी बरकरार रहने के साथ ही बाल मुलायम भी होंगे।
--आईएएनएस

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


सर्दियों में त्वचा, बालों की यूं करें देखभाल Previous
Skin care, winter, hair care, Skin, care, winter, hair, Skin care, winter, hair care, Skin hair

Mixed Bag

Ifairer