1 of 1 parts

Skin Care Tips: इस तरह करें टमाटर का इस्तेमाल मिलेगा गोरा निखार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Aug, 2024

Skin Care Tips: इस तरह करें टमाटर का इस्तेमाल मिलेगा गोरा निखार
अगर आपकी त्वचा पर भी आए दिन दाग धब्बे की समस्या बनी रहती है, तो आपको टमाटर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी स्किन केयर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो चेहरे की रंगत को बढ़ाने का काम करता है। अगर आप भी अपने चेहरे के काले दाग धब्बे से परेशान हो चुकी है तो टमाटर को इस्तेमाल करने का यह तरीका अपना लीजिए। ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के लिए मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
टमाटर और शहद
टमाटर और शहद का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा डीप क्लीन हो जाती है इससे की मुंहासे और दाग धब्बे की समस्या आसानी से खत्म हो जाती है। इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा तेल होता है तो वह भी आसानी से साफ हो जाता है। आपको टमाटर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह से मैश कर लेना है इसके बाद एक चम्मच शहद मिलाना है। अब आपको इस फेस पैक को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर रखना है।

टमाटर और नींबू
टमाटर और नींबू फेस पैक के रूप में चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी मौजूद होता है जो चेहरे को क्लीन करता है। अगर आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा तेल बनी हुई है तो इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। टमाटर और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए एक छोटा चम्मच नींबू का रस और टमाटर को लेकर सादे पानी से फेस पैक तैयार करें। अब से चेहरे पर अप्लाई करें।

टमाटर और चीनी
अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा डैमेज हो चुकी है तो आपको टमाटर और चीनी का फेस पैक ट्राई करना चाहिए। टमाटर और चीनी का स्क्रब बनकर आपके चेहरे पर अप्लाई करना है। जब यह आपके चेहरे पर सुख जाए तो आपको इस फेस पैक को हटा देना है आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा जो काफी बेहतर होगा। यह फेस पैक ज्यादातर महिलाएं इस्तेमाल करती हैं और इसका परिणाम भी काफी अच्छा मिलता है चेहरे पर गोरा निखार आता है।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Skin Care Tips, tomato, Use tomatoes in this way to get fair complexion, Tomato and honey, Tomato and lemon

Mixed Bag

Ifairer