1 of 2 parts

बायीं ओर करवट लेकर सोने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2022

बायीं ओर करवट लेकर सोने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा
बायीं ओर करवट लेकर सोने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा
दिन भर की तनाव भरी भागदौड़ के बाद इंसान चाहता है कि वह रात को चैन की नींद सोए, लेकिन परिस्थितियों के चलते ऐसा हो नहीं पाता है। आज हर व्यक्ति यह शिकायत करता है कि उसे चैन की नींद नहीं मिल पाती है। कहा जाता है कि दिन भर की थकान के बाद मीठी सी नींद आप के दूसरे दिन की सुबह को खुशनुमा बना देती है। यदि इस नींद में किसी प्रकार का व्यवधान पड़ जाता है तो दूसरे दिन मूड उखड़ा सा रहता है। अच्छी सेहत के लिए नींद लेना जितना महत्वपूर्ण है, उतनी ही अहम होती है, सोते समय आपकी स्थिति। सोते समय आपकी दशा और दिशा क्या है, आप किस करवट सोते हैं, ये सभी मिलकर आपकी सेहत को निर्धारित करते हैं । वैसे तो नींद में हम सहूलियत के अनुसार ही करवट बदलते हैं ,लेकिन बायीं तरफ करवट लेकर सोने के अपने ही कुछ फायदे हैं।
आप अपनी नींद को कैसे और किस तरह से बेहतर बना सकते हैं आइए डालते हैं आज कुछ ऐसे उपायों पर...

बायीं तरफ करवट लेकर सोना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, इससे आपके दिल पर अधिक दवाब नहीं पड़ता और वह बेहतर ढंग से कार्य कर पाता है । इस तरह से सोने से शरीर के विभिन्न अंगों और दिमाग तक रक्त के साथ ऑक्सीजन का प्रवाह ठीक तरीके से होता है और शरीर के सभी अंग अच्छी तरह से कार्य करते हैं ।

गर्भवती महिलाओं को बायीं ओर करवट लेकर सोना ही सबसे बेहतर है। इससे एड़ी, हाथों और पैरों में सूजन की समस्या नहीं होती है। इस तरह से सोने पर आपको उठने पर थकान महसूस नहीं होगी और पेट की समस्यायें भी हल हो जाएँगी।


#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


बायीं ओर करवट लेकर सोने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा Next
Sleeping on the left side gives relief from diseases, Sleeping, left side, diseases

Mixed Bag

Ifairer