1 of 1 parts

कम बजट में पाएं स्टाइलिश लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Sep, 2017

कम बजट में पाएं स्टाइलिश लुक
यदि आपका बजट ज्यादा नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं। आप अपने कैजुअल आउटफि ट यानी जीन्स और टॉप को भी डिफरेंट लुक दे सकती हैं। आजकल बाजार में कई तरह के सीक्वेंस, स्वरोस्की बटन्स, लेसेज आदि मिलते हैं। आप उन्हें अपनी जीन्स व टॉप में सजाकर डिजाइनर लुक दे सकती हैं। आजकल डिजाइनिंग की जरी बॉर्डर भी बाजार में उपलब्ध है। इन्हें सार्डी में लगाएं और तैयार करें अपनी यूनिक डिजाइनर साडी।  प्लेन स्कर्ट के साथ ही टी-शर्ट या स्ट्रेपी टॉप पहनें और खूब सारी चंकी मोती की चेन पहन लें। साथ में यदि ब्रोकेड बैग व चप्पल भी पहनेंगी तो कम बजट में स्टाइलिश नजर आना कोई मुश्किल काम नहीं है।  यदि आपको लगता है कि आपका सूट, स्कर्ट, टॉप, जीन्स या जो भी आउटफि ट पहन रही हैं, बहुत सिंपल है तो उसके साथ सीक्वेंस बीड आदि वर्क वाला हैवी स्टोल पहनें। इससे आपका आउटफि ट स्टाइलिश लगेगा। आपने यदि आउटफि ट बहुत मामूली पहना है, लेकिन एक्सेसरीज स्टाइलिश व हैवी पहनी हैं, तो आपका कंप्लीट लुक खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आएगा, इसलिए आउटफि ट के साथ-साथ एक्ससेरीज पर भी उतना ही ध्यान देना जरूरी है।  अपनी प्लेन जार्जेट या शिफ ॉन साडी को न्यू तथा हैवी लुक देने के लिए उसे कोर्सेट, ब्रोकेड ब्लाउज, स्पेगटी आदि के साथ पहनें। यदि ऎसा नहीं करना चाहतीं तो हैवी एक्ससेरीज पहनकर भी आप डिफरेंट लुक दे सकती हैं।  प्लेन ब्लैक स्कर्ट के साथ कलर्ड टॉप पहनें और स्कर्ट या टॉप में से किसी एक को सीक्वेंस से सजाएं। आजकल बाजार में आयरन ऑन सीक्वेंस मोटिफ मिलते हैं। उनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अगर आपका वेट ज्यादा है और आप हैवी साडी पहनना चाहती हैं तो हैवी मैसूर सिल्क की साडी लें। यह आपको स्लिमर लुक देगी, पैटल स्लीव्ज के ब्लाउज भी आपको देंगे डिफरेंट लुक।  कुछ अलग हटकर दिखने के लिए पहनें लहंगा स्टाइल। अगर आप डिजाइनर लुक चाहें तो अपने लिए साडी भी डिजाइन करवा सकती हैं। पल्ले और प्लेट्स के लिए नेट इस्तेमाल करें और बाकी साडी के लिए जॉर्जेट काम में लें।  साडी की ही तरह लहंगे भी महिलाओं की खास पसंद हैं। ए-लाइन लहंगे हमेशा ही फैशन में रहते हैं और हर फि गर को कॉप्लीमेंट करते हैं। पर अगर आपका फि गर अट्रेक्टिव है तो फि र कट या स्ट्रेट कट लहंगे पहनें। ये आपको देंगे ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी। ब्राकेड, जॉर्जेट, रॉ-सिल्क और क्रेप सभी में डिजाइनर लहंगे बाजार में उपलब्ध हैं।
फेस्टिव सीजन में नजर आएं सेक्सी
सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


fashion, beauties, fashion trends, latest fashion updat

Mixed Bag

Ifairer