छोटे फ्लैट को बडा दिखाने के जोरदार टिप्स....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2018
बदलते वक्त के साथ शहरों में इंटीरियर डिजाइन के ट्रेंड में भी बदलाव आ रहा है। अब पहले की अपेक्षा लोग ज्यादा स्पेस और ओपन एरिया पसंद कर रहे हैं। आज इंटीरियर लिए कॉन्सेप्ट्स की कोई सीमा नहीं रह गई है। ऎसे में बेहतर होता है कि इसके लिए किसी प्रोफेशनल की हेल्प ली जाए। अब घर में कमरों को डिवाइड करने के लिए ईटों की दीवारों की जगह ग्लास की दीवारों का प्रयोग किया जाने लगा है। ड्राइंगरूम और बेडरूम में पेंडेंट लाइट का इस्तेमाल भी बढ रहा है। कमरों में ग्लास, ब्राइट कलर, पतले स्लेट की खिडकी, फ्लोरिंग सभी कमरे के खास प्वॉइंट होते हैं जिन्हें सही तरह के प्रयोगों से कमरा काफी आकर्षक दिखाई देता है। इंटीरियर के नए ट्रेंड घर को दूसरों से बिल्कुल अलग और यूनिक बना देते हैं। अब्ा घरो में ग्लास की दीवारों का प्रयोग किया जाने लगा है। फिलहाल ऎसी दीवारों का ज्यादा चलन लग्जरी होम्स मे मास्टर बेडरूम और इससे अटैच बाथरूम के बीच की दीवार पर दिखाई दे रहा है। ईट की दीवार पर ही प्लास्टर के बाद ग्लास लगाने का भी ट्रेंड चल रहा है।