बनें स्मार्ट शॉर्पर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Dec, 2013
बजट बनाएं
गृहिणी कहती है कि हम अपने बजट के अनुसार खरीददारी के सामान की लिस्ट बनाते हैं, ताकि बाजार से लौटकर यह न कहना पडे कि अरे, अमुक सामान तो भूल ही गए। लिस्ट में एक सुविधा यह होती है कि आप पहले ही एक अनुमान लगा सकते है कि कितने पैसे में आपका सामान आ जाएगा। अगर बजट से ज्यादा का सामान हो रहा है, तो अनुपयोगी सामान हटाकर उस लिस्ट को अपने बजट तक सीमित कर लेते हैं, जिससे बाजार में बिना परेशानी के बेहिचक खरीददारी की जा सकती है।