बच्चों में Reading problem के स्मार्ट solutions
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2016
कहानियों से करें आकर्षित
हालांकि माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा से
ज्यादा वक्त देते हैं, लेकिन जब बच्चों के पास बैठने की बात आती है तो
इसमें उनको कुछ मश्किल होती है, पर यह जरूरी है। बच्चों को पहले कहानी
सुनाकर उनको आकर्षित करें। इसके बाद पैरेंट्स स्टोरी का एक बैंक बनाकर
रखें, ताकि बच्चे इन्हें सुन या देख सकें। इस तरह धीरे-धीरे बच्चों में
किताबों की ओर रूचि जागेगी।