ऑफिस में व्यक्तित्व को सुधारने के स्मार्ट टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2014
घर हो या ऑफिस, समाज हो या कोई सामाजिक समारोह, प्रत्येक जगह पर हर व्यक्ति की अपने व्यक्तित्व की कोई न कोई पहचान जरूर बनती है यह पहचान अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी। दोनों ही बातों में उत्तरदायी स्वयं व्यक्ति ही होता है। यदि उसकी एक अच्छी पहचान बनती है और लोग उसके व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं तो यह उसकी अपनी खूबी है और यदि लोगों में उसकी छाप खराब बनीती है तो यह भी उसकी खुद की कमजोरी है। यह भी सच है कि व्यक्ति चाहे तो अपनी छवि को सुधार भी सकता है और अपनी व्यक्तित्व को निखार कर हर महफिल की जान भी बन सकता है। बस जरूरत है कुछ आसान उपायों की ।