स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 July, 2014
इन्फर्टीलिटी एक्सर्पट्स के अनुसार बदलती जीवनशैली में स्मोकिंग अडॉप्ट करना देर से बच्चे होने के लिए जिम्मेदार है। दरअसल बॉडी के अंदर पहुंचा निकोटिन महिला के गर्भाशय में एग्स कम डिवेलप होते हैं। इससे बच्चे देर से होते हैं। पुरूषों में भी इन्फर्टिलिटी का बडा कारण है।