स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 July, 2014
धुएं से बढता है कैंसर
सिगरेट में मौजूद केमिकल फेफ़डो के जरिए बॉडी में पहुंचते हैं। वे डीएनए को डैमेज करने का काम करते हैं। फिर जीन भी चेंज होने लगते हैं। इससे कई तरह के कैंसर जैसे लंग कैंसर, थ्रोट कैंसर, ब्लड कैंसर और माउथ कैंसर हो सकता है।