कुछ कारगर होम केयर टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Sep, 2013
किचन प्लेटफॉर्म के ऊपर वाले कैबिनेट में कटलरी और क्रॉकरी रखें। कैबिनेट ग्लास के बने हों। इनमें लाइट भी फिक्स करवाएं, ताकि इन चीजों को हाईलाइट किया जा सके। मिनी काउंटर्स मिनी काउंटर्स किचन के बीचोंबीच लगवाए जा सकते हैंइनका इस्तेमाल कटिंग या खाना बनाने की तैयारी करने में किया जा सकता है। मिनी कांउटर्स के नीचे स्टोरेज कैबिनेट्स बनवाएं। इनमें आप रेसिपी बुक्स, टॉवेल्स, एल्युमिनियन फॉइल, गार्बेज बैगस आदि रख सकती हैं। अन्य सामान जैसे- एग बीटर, मिक्सर, ग्राइंटर या फूड प्रोसेसर भी यहां फिट करवाएं। मूवेबल ट्रॉलीज भी अच्छा ऑप्शन हैं, इन पर आप मसाले, अचार, सॉस जैम, जेली आदि की बॉटल रख सकती हैं।