गणित सीखने के कुछ सरल टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Sep, 2014
मैथस के नाम से अक्सर छात्रों में डर की स्थिति देखने को मिलती है। इस प्रकार के हौव्वे के शिकार ऎसा नहीं कि भारतीय छात्र ही हैं बल्कि देश विदेश में कमोबेश यही मनोदशा देखी जा सकती है। यही कारण है कि दसवीं के बाद बडी संख्या में युवा गणित के बदले अन्य वैकल्पिक विषयों का चुनाव कर आगे पढाई करना पसंद करते हैं। अगर गौर से देखा जाए तो यह बिलकुल स्पष्ट सा प्रतीत होता है कि गणित ही इकलौता ऎसा विषय है जिसमें शत-प्रतिशत अंक लाने से कुल प्राप्तांकों में छलांग संभव हो सकती है। तो इस बार बात करते हैं गणित के कुछ साधारण परंतु सरल टिप्स की जिनकी बदौलत अंकों में काफी इजाफा संभव हो सकता है। गणित विषय की पढ़ाई कभी भी पुस्तक पढ़ने के रूप में करने की भूल नहीं करनी चाहिए। नोटबुक में प्रश्नों के साथ उनका हल सही और निर्धारित स्टेप्स के अनुसार पूरी तरह से लिखकर ही करना चाहिए।