सौंर्दय और स्वस्थ रहने में मददगार स्पा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2014
विंटर स्पेशल स्पा फॉर मैरिज
इस मौसम में अरोमा ऑयल की मसाज के साथ काफी हद तक सर्दियों में होन वाले रूखेपन में बचा जा सकता है। शादी की तैयारी कर रही लडकियों को चार स्पा तो अवश्य लेने ही चाहिए। इसलिए दुल्हनों के ब्राइडल पैकेज में कई जगह स्पा की भी सुविधा है। वैसे सर्दियों के लिए बॉडी पॉलिशिंग व त्वचा को नम बनाने के लिए मैंगो बॉडी स्पा, अरोमा ऑयल, फ्रेंच ओलिगो स्पा, सहित अन्य कई स्पा मौजूद होते हैं।