सौंर्दय और स्वस्थ रहने में मददगार स्पा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2014
बॉडी स्पा
इसमें आपकी पूरी बॉडी को स्पा दिया जाता है यानी बैक मसाज, लेग मसाज, हेड मसाज आदि। बॉडी स्पा में ऑयल मसाज, स्टीम बाथ, अरोमा थेरेपी, प्यूरिफाइन फेशियल जैसे ट्रीटमेंट दिए जाते हैं। स्पा बॉडी और मौसम दोनों को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस दौरान इस्तेमाल में आने वाले मड व ऑयल नेचुरल ही इस्तेमाल किए जाते हैं। बॉडी स्पा में स्किन को क्लीन, सी साल्ट स्क्रब, बॉडी मास्क से रैप भी किया जाता है।