1 of 1 parts

स्पेलश बेबी कॉर्न मसाला रेसिपी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Mar, 2017

स्पेलश बेबी कॉर्न मसाला रेसिपी
स्पेलश बेबी कॉर्न मसाला सामग्री
15-20 बेबी कॉर्न,
2 चम्मच कॉर्न पाउडर,
आधा चम्मच, इमली पेस्ट
1 चम्मच अदरक का पेस्ट,
एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
तलने के लिए तेल,
1 चम्मच चाट मसाला।

बनाने की विधि- बेबी कॉर्न धोकर आधे लंबाई में काट लें। कॉर्न पाउडर का पेस्ट बनाएं पानी में, इसमें इमली अदरक लहसुन पेस्ट, नमक व मिर्च मिलाएं। इस मिश्रण में बेबी कॉर्न को 10-15 मिनट तक रखें। तेल गर्म करें व इन बेबी कॉर्न को पेस्ट में लपेट कर सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। प्लेट में चाट मसाला डालकर हॉट बेबी कॉर्न मसाला सर्व करें।
special baby, corn masala recipe

Mixed Bag

Ifairer