स्पेशल बेसन का थेपला
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2017
आपके दिन के नाश्ते के लिए तैयार है स्पेशल बेसन का थेपला, यह एक हैल्दी नाश्ता है।
सामग्री- महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
1 कप गेहूं का आटा
आधा कप बेसन
1/4 कप दही
1-1 प्याज और टमाटर कद्दूकस किए हुए
आधा कप मेथी धाकर काटी हुई
1/4 हरा धनिया कटा हुआ
1-1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
लाल मिर्च पाउडर
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो
अमचूर पाउडर और अचार का मसाला
आधा टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
नमक स्वादानुसार।
छौंक के लिए-
1 टेबलस्पून घी,
1-1 टीस्पून जीरा और अजवायन,
1/4 टीस्पून हींग।
बनाने की विधि-घी गर्म करके छौंक की सामग्री से छौंक लें।
प्यार और लहसुन का पेस्ट मिलाकर भून लें। 1 मिनट बाद टमाटर और मेथी मिलाकर
2-3 मिनट तक पकाएं। हरा धनिया मिलाकर आंच पर से उतार लें। ठंडा होने दें।
सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें। थेपले बेलकर तेल लगाकर सेंक लें।
अनचाहे गर्भ से बचाव अब बहुत ही आसान घरेलू उपाय से रखें पेट साफ #क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार