घर के परदों के लिए खास देखभाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2018
परदों को साफ रखना आसान काम नहीं
है। देखने में आता है कि बच्चे परदे से कुछ न कुछ पोंछते रहते हैं या फिर
उसे पकड कर झूलने ही लग जाते हैं जिससे परदों को नुकसान होता है। परदे आपके
घर की आंतरिक साज-सज्जा को बढाते हैं इसलिए इनकी देखभाल की ओर भी ध्यान
दिया जाना जरूरी है।
यदि परदों पर होली का रंग गिर गया है तो इसे तेजाब
से ब्लीच करना पडता है। बेहतर यही है कि इसे ड्राई क्लीनर के पास ले जाएं।
परदे सुखाने के बाद उनमें क्रीज बैठाने के लिए कॉटन और सिल्क के परदे प्रेस
अवश्य करवाएं। पोलिएस्टर के परदे बिना प्रेस किए भी टांग सकती हैं। उनमें
भी क्रीज बैठाने के लिए प्रेस करवाएं।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!