1 of 1 parts

फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल दाल के वडे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Oct, 2015

फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल दाल के वडे
फेस्टिव सीजन में खाने-पीने को उत्सव है। तो पकाइए दाल के वडे कुछ खास अंदाज में... सामग्री
1 1/2 कप चने की दाल
1/4 कप करी पत्ते बारीक कटे
लहसुन की 2 कलियां की बारीक कटी
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च
1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा
2 हरी मिर्च बीज निकाल कर बारीक कटी हुई
स्वादानुसार नमक और तलने के लिए तेल।
बनाने की विधि-1 कप चनेकी दाल को दरदरा पीस लें। 1/2 कप चना दाल साबुत ही रखें। इसमें हल्दी, लाल मिर्च, साबुत जीरा, करी पत्ते, बारीक कटी हरी मिर्च, नमक और लहसुन डाल कर खूब फेंटें। कडाही में तेल गरम करें। थोडे बडे-बडे आकार के बडे तल लें, चटनी और सलाद के साथ सर्व करें।
Special for the festive season Dal Vade recipe, delicious Dal Vade recipe, how to make at home dal vade recipe, fresh and crispy dal vade recipe

Mixed Bag

Ifairer