1 of 1 parts

स्पेशल फ्रूट पिजजा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2013

स्पेशल फ्रूट पिजजा
इस समर में मजा लीजिए स्पेशल स्वीट डिश के मीठे स्वाद का। स्पेशल फ्रूट पिजजा के साथ।

फ्रूट पिजजा
सामग्री

1 कप मैदा
आधा चम्मच बेकिंग पाउडर
1 चम्मच तेल
2 चम्मच चीनीपाउडर
आधा कप क्रीम
1 कप मिक्स फ्रूट अपनी पसंद के अनुसार लें,
बादाम सजावट के लिए।

बनाने की विधि- मैदा व बेकिंग पाउडर छान लें।तेल डालकर गूध लें। दो भागों में बांटकर बेल कर पूडी का आकार दें। 180 सेल्सियस पर प्रीहीट करें अवन के और 10-15 मिनट तक बेक करें। बेस का ठंडा होने दें। इस पर क्रीम व चीनी पाउडर को क्रीम पर लगाएं। ऊपर से फ्रूट की परत लगाएं। स्लाइस में काट का सर्व करें।
fruit pizza

Mixed Bag

Ifairer