1 of 1 parts

खास चटपटे आलू का स्वाद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2014

खास चटपटे आलू का स्वाद
कुछ नया बनाने की कोशिश कुकिं ग स्टाइल को दिलचस्प बना देती है, इसीलिए हम लेकर आए है खास चटाकेदार स्वाद, ताकि खाने में आपको मिले नईनई किस्म।
सामग्री
-
6 आलू, 4 टीस्पून-बटर
2 टेबलस्पून चीज कद्दूकस किया हुआ
2-3 हरी मिर्च
1 टेबलस्पून धनिया की पत्तियां बारीक कटी हुई
1/4 टीस्पून काली मिर्च बारीक कटी हुई
स्वादनुसार नमक।

बनाने की विधि- आलू को छीलकर कांटे से 2-3 जगह गोद लें। इसे 220 डि सें पर प्रीहीटेड अवन में 40 मिनट तक बेक कर लेें। फिर आलू का निचला भाग जरा सा काट दें, ताकि उसे खडा कर सकें। आलू का ऊपरी भाग भी थोडा सा काटकर अन्दर से खोखला कर लें। फिर इसमें 3 टेबलस्पून बटर, चीज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती कालीमिर्च पाउडर और नमक मिलाकर स्टफ करें। शिमला मिर्च और बचे हुए बटर को एक साथ मिलाकर आलू के ऊपर रख दें। प्रीहीटेड अवन में 10 मिनट तक बेक करके गरमागरम सर्व करें ।
Special gourmet potato recipe articles, test potato spicy articles, prefect flavor potato articles

Mixed Bag

Ifairer