1 of 1 parts

चटपटा और लजीज मैदा रोल-Flour rolls

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Aug, 2014

चटपटा और लजीज मैदा रोल-Flour rolls
रिश्ते को और भी प्यार भरा बनाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ अलग तरह के लजीज व्यंजन जो आपके प्यारभरे रिश्ते को बनाएगा मजबूत।
सामग्री-

�मैदा 2 कप
तेल 50 मिली
नमक 1/4 छोटा चम्मच
शिमला मिर्च लाल, पीली, हरी 1/2 कप,
उबला आलू 1
पनीर 1/2 कप
अदरक लहसुन पेसट 1 बडा चम्मच
गरम मसाला 1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल 2 बडे चम्मच
धनिया पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
धनिया पत्ती कटी हुई 1 बडा चम्मच
अमचूर पाउडर 1 छोटा चम्मच।

बनाने की विधि-
मैदा छान कर नमक व तेल डालकर गूंध लें। एक कढाई में तेल गमर कर अदरक-लहसुन का पेस्ट भूनें। कटी शिमला मिर्च भूनें, इसमें मसाले व नमक डालकर आलू मैश कर व पनीर डाल कर अच्छे सेभूनें। भुनने पर अमचूर पाउडर व कटी धनिया पत्ती अच्छे से मिलाएं। मैदा का पेडा बना कर चौकोर बेल लें व एक चौथाई भाग को 1 इंच की स्ट्रिप में काट लें। बीच में फिलिंग डाल कर पानी से सील करें व स्ट्रिप को घूमा कर मोड दें। गरम आवेन में 180डिग्री पर 10-20 मिनट तक बेक करें।
Spicy and tasty flour rolls relationship love articles, flour roll vegetables mix articles, very testy roll articles, Spicy roll articles, Some different tasty roll articles, dishes roll articles, hom

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer