यम्मी मसालेदार बेबी आलू को घर पर ऐसे बनाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2018
विधिः-
1. एक पैन में 1 टीस्पून
जीरा, 2 टीस्पून धनिया, 3 सूखी लाल मिर्च, 5 काली मिर्च डाल कर
सुनहरी भूरा होने तक भूनें।
2. भूनें हुए मसालों को ब्लेंडर में अच्छी तरह से
ब्लेंड कर लें।
3. अब एक पैन में 2 टेबलस्पून
तेल गर्म करके 1 टीस्पून सरसों के बीज, 1 टीस्पून जीरा, 1 टीस्पून सफेद उड़द
दाल, 7 करी पत्ते और 5 सूखी
लाल मिर्च डाल कर 2 से 3 मिनट के लिए हल्का ब्राउन होने तक पकाएं।
4. फिर इसमें 1/2 टीस्पून
हल्दी डाल कर मिक्स करें।
5. अब इसमें 310 ग्राम
उबले हुए बेबी आलू डालें और अच्छी तरह से मिलाकर 3 से
5 मिनट के लिए पका लें।
6. इसके बाद इसमें 1 टीस्पून
लाल मिर्च, 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर और 1 टीस्पून नमक मिलाएं।
7. फिर इसमें 70 ग्राम
इमली का गूदा मिक्स कर लें।
8. अब इसमें पहले से ब्लेंड किया हुआ मिश्रण मिला कर
2 से 3 मिनट के लिए
कुक करें।
9. मसालेदार बेबी आलू बनकर तैयार है। अब इसे धनिए से
गार्निश करके सर्व करें।
#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार