1 of 1 parts

चटपटी चीजी कॉर्न टिक्की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Feb, 2014

चटपटी चीजी कॉर्न टिक्की
आपके इसी रिश्ते को और भी प्यार भरा बनाने के लिए हम लेकर आए हैं वैंलेटाइनडे के लिए कुछ अलग तरह के लजीज व्यंजन जो कि आपके रिश्ते को और भी चटपटा बनाएंगा।

सामग्री
कच्चे भुट्टे के दाने 1 कप
लहसुन 1-2 कली
अदरक 1 बडा चम्मच
हरी मिर्च 1-2
उबले आलू 1/2 कप
धनिया
पत्ती कटी 1 बडा चम्मच
चीज 3 बडे चम्मच
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
ब्रेड क्रम्ब 1/2 कप।

बनाने के विधि-
कच्चे भुट्टे के दाने, लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, नमक डाल कर पीस लें। असमें उबले आलू, धनिया पत्ती व चीज डाल कर अच्छे से मैश करें। टिक्की का आकार दे कर ब्रेड क्रम्ब में लपेट कर डीप फ्राई कर चटनी के साथ सर्व करें।
Spicy corn Cheesy tikki

Mixed Bag

Ifairer