झटपट तैयार चटपटे भुट्टा के कबाब
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Mar, 2018
घर में बनें गर्मागर्म कबाब खाने का
स्वाद ही निराला होता है, अधिकतार लोगों को चटपटा और जायकेदार खाना ही पसंद
आता है। हर उम्र और हर तरह की ड्रिंक के साथ वेज कबाब अच्छे लगते हैं।
इंडियन स्नैक्स में वेज कबाब बहुत ही पॉपुलर हैं, इन्हें आप हरी चटनी के
साथ खाएं। तो आइये जानते हैं भुट्टा कबाब बनाने की रेसिपी को...
सामग्री
: 4 बडें आलू उबले हुए
1कप ब्रेड क्रेब्स हल्का भुना हुआ
6 बेबीकोर्न
आधा कप पनीर कसा हुआ
आधा छोटा चम्मच जीरा पाउडर
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च
पाउडर
एक चौथाई छोटा चम्मच गरम मसाला
आधा छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
स्वादानुसार नमक और तलने के लिए तेल।
आगे की स्लाइड्स पर पढें भुट्टा कबाब बनाने की विधि को...#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें