दाल कीमा हो जाएं मलाई मरके
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Feb, 2017
सर्दियों के मौसम में आलू, गोभी, मूली, पनीर और दाल आप खाने खूब पसंद करते हैं लेकिन अगर नॉन वेजिटेरियन हैं तो दाल कीमा खाकर भी देखिए...और आज कुकिंग स्टाइल को दिलचस्प बनाएं, चना दाल कीमा रेसिपी से और पाएं तारीफ ही तारीफ।
सामग्री- 1 कप कीमा
1 कप चना दाल
2-2 बडे प्याज टमाटर बारीक कटे
1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा
1-1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
हल्दी
जीरा
धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर
1-1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 सूखी लाल मिर्च
1 तेजपत्ता
2 चुटकी हींग पाउडर
नमक
सरसों का तेल।
आगे की स्लाइड्स पर पढें दाल कीमा बनाने की विधि को...-> Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !