चटपटी कचौडी में हींग का स्वाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2017
बनाने की विधि- दाल को 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें और ग्राइंडर में
मेथी के साथ पीस लें। दाल में अदरक का पेस्ट, नमक, चीनी, हींग और सौंफ का
पेस्ट मिलाएं। कडाही में 1 बडा चम्मच तेल गरम करें और इसमें तैयार मिश्रण
डाल कर अच्छी तरह भूनें। इसे आंच से उतार लें। आटे में नमक व मोयन डाल कर
कडा गूंधें। इसके छोटे-छोटे पेडे बनाएं। थोडा सा बेल कर इसमें मिश्रण भर कर
पानी से सील करें। थपथपाते हुए फैलाएं। कडाही में तेल गरम करें और
प्रत्येक कचौडी की सुनहरा होने तक तल लें। चटनी के साथ गरम सर्व करें।
-> सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!