2 of 2 parts

घर पर ऐसे बनाएंSpicy Stir Fry Noodles with Schezwan Sauce.....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Apr, 2018

घर पर ऐसे बनाएंSpicy Stir Fry Noodles with Schezwan Sauce.....
घर पर ऐसे बनाएंSpicy Stir Fry Noodles with Schezwan Sauce.....
विधि 1. पैन में 2 लीटर पानी गर्म करके उसमें 1 टेबलस्पून तेल, 3 टीस्पून नमक, 180 ग्राम नूडल्स डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
2. अब इसे उबालें और बाद में छान कर एक तरफ रख दें।
3. कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करके उसमें 1 टीस्पून लहसुन डालें और हिलाएं।
4. फिर 80 ग्राम प्याज डाल कर इसे पकाएं।
5. अब 60 ग्राम हरा प्याज डालें और हिलाएं।
6. इसके बाद 210 ग्राम शिमला मिर्च, 70 ग्राम गाजर, 70 ग्राम बंदगोभी अच्छी तरह से मिला कर 5 से 7 मिनट तक पकने दें।
7. सब्जियों को पकाने के बाद इसमें 1 टीस्पून नमक, 1/4 टीस्पून काली मिर्च, 1 टीस्पून सिरका, 1/2 टीस्पून सोया सॉस, 70 ग्राम शेजवान सॉस डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
8. अब इसमें उबले हुए नूडल्स मिलाएं।
9. नूडल्स बन कर तैयार है। अब इसे हरे प्याज के साथ गार्निश करके सर्व करें।

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


घर पर ऐसे बनाएंSpicy Stir Fry Noodles with Schezwan Sauce.....Previous
spicy stir fry noodles, schezwan sauce

Mixed Bag

Ifairer