3 of 3 parts

चटपटी चटनी के साथ मजेदार मोमोज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2017

चटपटी चटनी के साथ मजेदार मोमोज
चटपटी चटनी के साथ मजेदार मोमोज
बनाने की विधि-: मैदे में बेकिंग पाउडर डाल कर छानें व रोटी बनाने लायक आटा गूंध कर ढक दें। एक भगोने में इतना पानी उबालें जिसमें बंदगोभी भीग जाए, उबलते पानी में चुटकी भर नमम डालकर बंदगोभी डालें व आंच बंद करें। 5 मिनट बाद बंदगोभी छलनी में पलटें और थोडा ठंडा कर के दोनों हाथों से अच्छी तरह निचोडें ताकि पानी न रहे। न्यूट्रीला के चूरे को पानी में उबाल कर व छानकर इसमें मिलाएं। साथ ही पनीर भी मिला दें। अजीनोमोटो, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाएं व अदरकलहसुन के पेस्ट को निचोडें ताकि पानी बिलकुल अलग हो जाए। सूखी पेस्ट को मिश्रण में मिला दें। बचे पानी को सब्जी बनाने के प्रयोग में लाएं। मैदे से छोटी-छोटी लोइयां ले कर बेलें, बीच में थोडा सा भरावन भर कर पोटली की तरह बंद करें और इन्हें इडली स्टेंड में या किसी भाप में पकने वाली बरतन में रख कर 7-8 मिनट पकाएं, सूखी लालमिर्चें, लहसुन को सिरके व नमक के साथ पीसें, इसमें टोमैटो सॉस मिलाएं व मोमोज के साथ सर्व करें।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


चटपटी चटनी के साथ मजेदार मोमोज  Previous
Spicy Vegetable momos recipe, momos recipe, how to make at home Vegetable momos recipe, stem momos recipe

Mixed Bag

  • क्या आपने की है कैलाश मानसरोवर की यात्रा, इस तरह बनाए प्लानक्या आपने की है कैलाश मानसरोवर की यात्रा, इस तरह बनाए प्लान
    अगर आप भी लंबे समय से कहीं यात्रा पर नहीं गए हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। कैलाश मानसरोवर की यात्रा......
  • वेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेटवेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेट
    वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए आपको अपने आउटफिट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप एक अच्छा और आकर्षक आउटफिट चुनें जो आपके पार्टनर को पसंद आए। महिलाएं एक सुंदर और आकर्षक ड्रेस या स्कर्ट चुन सकती हैं, जबकि पुरुष एक अच्छा और फिटिंग सूट या ब्लेज़र चुन सकते हैं। अपने आउटफिट के साथ एक अच्छा और आकर्षक एक्सेसरीज़ भी चुनें, जैसे कि एक अच्छी घड़ी, एक सुंदर हार, या एक अच्छा जोड़ी जूते। अपने आउटफिट को अपने पार्टनर के साथ मिलाकर चुनें ताकि आप दोनों एक अच्छा और आकर्षक जोड़ा लगें।...
  • घर के चावल दाल में लग रहा है कीड़ा, तो ये टिप्स आएंगे कामघर के चावल दाल में लग रहा है कीड़ा, तो ये टिप्स आएंगे काम
    घर के चावल और दाल में कीड़ा लगना एक आम समस्या है। इसका कारण अक्सर अनुचित भंडारण और सफाई होता है। जब चावल और दाल को सही तरीके से स्टोर नहीं किया जाता है, तो उनमें नमी और गर्मी के कारण कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, यदि चावल और दाल को अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाता है, तो उनमें पहले से मौजूद कीड़े या उनके अंडे भी बढ़ सकते हैं। इसलिए, चावल और दाल को सही तरीके से स्टोर करना और उन्हें नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है।...
  • मेथी की बीज से झड़ते बाल हो जाएंगे कंट्रोल, सफेद बाल की समस्या भी होगी दूरमेथी की बीज से झड़ते बाल हो जाएंगे कंट्रोल, सफेद बाल की समस्या भी होगी दूर
    मेथी की बीज झड़ते बालों की समस्या को कंट्रोल करने में बहुत मददगार हो सकती है। मेथी की बीज में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। मेथी की बीज को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत और चमकदार होते हैं। इसके अलावा, मेथी की बीज का तेल भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस तेल को बालों में मालिश करने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों का विकास बढ़ता है।...

Ifairer