आखिर क्यों है आम में इतनी आस्था
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Aug, 2014
आम पत्ता
आम के पत्तों को बहुत शुभ माना गया है और इसलिए जब भी हम कोई पूजा अर्चना करते हैं तो पानी के कलश को आम के पत्तों से सजाते हैं और फिर उसके उपर नारियल रखते हैं। ऎसा माना गया है कि आम के पत्तों से सारा वातावरण शूद्ध हो जाता है।