1 of 1 parts

नया स्वाद स्प्राउट दाल चनी टिक्की के साथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2013

नया स्वाद स्प्राउट दाल चनी टिक्की के साथ
हैल्थ का ध्यान रखते हुए कुछ ऎसे खाने हैं जो आपकी हैल्थ का ख्याल रखने के साथ बेहतरीन स्वाद भी देंगे।
 
स्प्राउट दाल चनी टिक्की

सामग्री
-
अंकुरित मूंग 1 कप,
उबले काले चने 1/2 कप,
अंकुरित मेथी दाना 1 बडा चम्मच,
लो फैट पनीर 50 ग्राम,
बारीक कटी हरी मिर्च 2,
अदरक कद्दूकसकी 2 बडा चम्मच,
भुने चने का पाउडर 2 बडा चम्मच चाट मसाला,
अमचूर पाउडर,
नमक,
मिर्च स्वादानुसार और टिक्की सेंकने के लिए तेल 2 छोटा चम्मच।

बनाने की विधि-
अंकुरित मूंग को दो मिनट के लिए भाप में पकायें ताकि मुलायम हो जाये। उबले चने व अंकुरित मूंग को मोटा-मोटा पीस लें। इसमें उपरोक्त लिखी सभी सामग्री मिलायें। नॉनस्टिक तवे पर चिकनाई लगाकर मिश्रण से छोटी-छोटी चिक्की बनाकर सेकें। इनको चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
sprouts with dal chani

Mixed Bag

Ifairer