1 of 1 parts

पंचायत सहायक के 224 पदों पर चयनितों की सूची होगी 16 नवंबर को जारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Nov, 2017

पंचायत सहायक के 224 पदों पर चयनितों की सूची होगी 16 नवंबर को जारी
श्रीगंगानगर। जिला परिषद की ओर से पंचायत सहायकों के 224 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की सूची 16 नवंबर के बाद जारी की जाएगी। सूची जारी करने के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
जिले की 224 पंचायतों में 448 अभ्यर्थियों को इससे पूर्व पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति दी जा चुकी है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि 224 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति दी जानी शेष है। शाला विकास समितियों के माध्यम से चयन भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 22 पंचायतों में अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट की ओर से स्थगन आदेश जारी किया गया है। इसका निर्णय 16 नवंबर को होना है। इनका निर्णय होने के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


panchayat assistant,panchayat assistant list,sriganganagar district council,sriganganagar news,rajasthan news,news in hindi,latest news in hindi,news, sri ganganagar news,sri ganganagar news in hindi,

Mixed Bag

Ifairer