SSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, डेढ़ साल में होंगी इतनी परीक्षाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Oct, 2019
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने डेढ़ साल का परीक्षा कैलेंडर जारी
किया है। इस कैलेंडर में अक्तूबर 2019 से मार्च 2021 तक आयोजित की जानी
वाली 26 परीक्षाओं का जिक्र है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन
करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
प्रतियोगी
छात्रों की सहूलियत के लिए कैलेंडर में भर्ती परीक्षा का आवेदन शुरू होने
के साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा तिथि का उल्लेख किया गया है।
एसएससी की ओर से जारी किए गए कैलेंडर को उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल
वेबसाइट
https://ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/calender2019_25012019.pdfकैलेंडर
के मुताबिक अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच 26 एसएससी की ओर से 26
परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। इनमें सबसे बड़ी परीक्षाएं जैसे- CGL
सीएचएसएल परीक्षाएं मार्च 2020 में आयोजित की जाएंगी।
कैलेंडर के
मुताबिक आयोग की दो सबसे बड़ी भर्ती संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)
और संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय परीक्षा (सीएचएसएल) की वर्ष 2019 की
प्रारंभिक परीक्षाएं मार्च 2020 में आयोजित की जाएंगी। सीजीएल 2020 के लिए
आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2020 से शुरू होगी जबकि सीएचएसएल 2020 के लिए
30 नवंबर 2020 से आवेदन लिए जाएंगे। इन दोनों भर्तियों की परीक्षा तिथि
अभी घोषित नहीं की गई है।
अन्य परीक्षाओं की बात करें तो सीएपीएफ और
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर व सीआईएसएफ में एएसआई के पदों पर होने
वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। सब
इंस्पेक्टर की यह परीक्षा 9 दिसंबर-13 दिसंबर 2019 तक कराई जाएगी। ऐसे में
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 16 अक्टूबर तक आवेदन कर
सकते हैं।
जूनियर इंजीनियर 2018 की परीक्षा (पेपर-II) 29 दिसंबर
2012 आयोजित की जाएगी। जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर एग्जाम 16 फरवरी 2020 को
आयोजित किया जाएगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा 5 से 7 मई तक
आयोजित की जाएगी। जूनियर इंजीनियर 2019 की परीक्षा (पेपर-1) एग्जाम 30
मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। वहीं जेई 2019 पेपर-II का
आयोजन 21 जून 2020 को आयोजित की जाएगी।
बता दें, कर्मचारी चयन आयोग
इन हर वर्ष परीक्षा का कैलेंडर जारी करता है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान
रखें कि आयोग परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जारी तारीखों में जरूरत के हिसाब
से बदलाव भी कर सकता है। परीक्षा कैलेंडर में बदलाव करने का अधिकार आयोग के
पास सुरक्षित होगा।
#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ