4 of 4 parts

मेनोपॉज के बाद जिंदगी का नया दौर शुरू करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2014

मेनोपॉज के  बाद जिंदगी का नया दौर शुरू करें
मेनोपॉज के  बाद जिंदगी का नया दौर शुरू करें
जीवन में नीरसता न आने दें जरूरी है कि महिलाएं अपनी सेहत पर ध्यान दें। स्वस्थ्य जीवनशैली के साथ स्वास्थ्यवर्धक आहार लें। दाम्पत्य जीवन में सूनापन न आने दें। मेनोपॉज के बाद यौन संबंध से मुंह न फेरें। पति से खुल कर बात करें। शारीरिक दिक्कत होने पर अपने फेमिली डॉक्टर से संपर्क करें। जीवन में नीरसता न आने दें। क्योंकि यह वही समय होता है, जब ज्यादातर महिलाएं पति से विमुख होने लगती हैं। पाpात्य देशों में तो मेनोपॉज के बाद दंपति और नजदीक आ जाते हैं और पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद उनका साहचर्य और बढ जाता है। दरअसल मेनोपॉज के बाद महिलाओं की नए सिरे से जिंदगी शुरू होती है।
मेनोपॉज के  बाद जिंदगी का नया दौर शुरू करें Previous
Start a new phase of life after menopause

Mixed Bag

Ifairer