बरसात में सुरक्षित रहें घर आंगन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 July, 2013
घरेलू सामान
बरसात के मौसम में सब से ज्यादा दुर्घटनाएं बिजली के करंट व उपकरणों से होती है। इससे बचना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। बस निमA सावधानियाँ बरतनी चाहिए- घरेलू उपकरणों की सर्विसिंग करा कर ही उन्हें यूज में लें। मिक्सर ग्राइंडर, वाशिंग मशीन, ओवन, गीजर, एअरकंडीशन, पंखे और कूलर आदि में गरमी के मौसत में काफी मात्रा में धूल जमा हो जाती है व जंग लग जाता है। नमी जंग बढाता है इससे बचने के लिए इन्हें साफ रखें। इससे इन उपकरणों की उम्र भी बढती है और उपयोगिता भी ।