बरसात में सुरक्षित रहें घर आंगन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Aug, 2013
अनाज व मसालों के डब्बों को हर 10-15 दिनों के अंतर पर खोल कर देखें। अगर फफूंद दिखे तो उससे प्रभावित हिस्सा फेंक दें व डब्बे को एअरटाइट कर रखें। अगर अनाज, मसाले, गेहूं, चावल, दालें, ज्यादा मात्रा में हों तो बर्तन मेंइन्हें परतों में रखें ताकि नमी व फफूंद फैल ना पाए। इसके लिए एक निशिचत मात्रा में अनाज भर कर उसके ऊपर प्लास्टिक का साफ टुकडा बिछाएं। फिर दूसरी परत यानी दूसरी बार अनाज डालें।