सिर की त्वचा चिपचिपी है! ये आजमाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Sep, 2014
सिर की त्वचा बहुत ही शुष्क होती है और उसके कारण सिर की त्वचा की तेल ग्रंथियां ज्यादा मात्रा में तेल का निर्माण करती हैं, लेकिन ऎसे कुछ उत्पादों के कारण भी सिर की त्वचा चिपचिपी हो सकती है, जो सिर की त्वचा पर कुछ अवशेष छोड जाते हैं, चिपचिपे बालों के अन्य कारण हैं- शरीर में हार्मोन संबंधी बदलाव, तनाव या बहुत ज्यादा कंघी करना भी क्योंकि इससे सिर की त्वचा पर मौजूद तेल बालों पर आ जाता है ओर बाल सपाट और बेजान लगते हैं।