4 of 5 parts

पेट की गडबडी के तुरंत समाधान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jun, 2014

पेट की गडबडी के तुरंत समाधान पेट की गडबडी के तुरंत समाधान
पेट की गडबडी के तुरंत समाधान
तनाव वास्तव में हमारे पेट में एक अलग से नर्वस सिस्टम तंत्रिका तंत्र होता है, जो लाखों-करोडों नर्व कोशिकाओं से मिलकर बना होता है। न्यूयार्क की कोलंबिया युनिवर्सिटी के न्यूरोगैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट और द सेकेंड ब्रेन के लेखक डॉ. माइकल गर्शन के अनुसार जब हम तनावग्रस्त होते हैं, तो दिमाग हमारे पेट को एसिड अधिक बनाने और आंतो के सिकुडने के काम में तेजी लाने संबंधी सिगनल भेजता है, जिससे खट्टी डकारें आती हैं, मरोड उठते हैंऔर अतिसार पेचिश हो जाता है। हमारा शरीर भी कुछ ऎसे हारमोन और रसायन पैदा करता है, जिससे हमारी पाचन क्रिया प्रणाली सुस्त या फिर ज्यादा सक्रिय हो जाती है। वास्तव में दिमाग और पेट के बीच इतना जबर्दस्त संबंध होता है कि जीवन मे तनावपूर्ण लम्हों जैसा तलाक या परिवार में किसी की मौत का असर प्राय: पेट की गडबडियों के रूप में देखने को मिलता है। शरीर का 95 प्रतिशत सेरोटोनिन एक ऎसा न्यूरोट्रांसमीटर जिसका संबंध उत्तेजना और अवसाद से है) पेट में बनता है। यही वजह है कि एंटीडिप्रेसेंट दवाएं, जो सेरोटोनिन के स्तर को प्रभावित करती हैं, गंभीर पाचन संबंधी रोगों में मददगार हो सकती हैं। इलाज क्या हो रोज कम से कम 15 मिनट अपने को रिलेक्स करने के लिए निकालें। चाहें तो इस समय में अपनी किसी सहेली से बात क रें, अपनी मनपसंद पत्रिका पुस्तक पढें या फिर तेज चले। योग करें या ध्यान लगाएं। ऎसी सेहतमंद डाइट लें, जिसमे रेशे पर्याप्त मात्रा में हों। किसी भी तरह का व्यायाम तनाव को कम करने में सहायक होता है।
पेट की गडबडी के तुरंत समाधान Previousपेट की गडबडी के तुरंत समाधान Next
Health Stomach troubles common problem News, Health Articles, India Health News, Health Samachar, Health News Headlineshealth article, sugar patient, health news, blood pressure, health Women more sus

Mixed Bag

Ifairer