1 of 2 parts

अब ट्रेंड में आई सीक्विन पैंट्स....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2018

स्कर्ट्स के बाद अब ट्रेंड में
आई सीक्विन पैंट्स....
अब ट्रेंड में
आई सीक्विन पैंट्स....
सीक्विन स्टाइल पिछले कुछ वक्त से काफी ट्रेंड में है। आपने ड्रेसेज़, स्कर्ट्स और फुटवेयर्स में इस ट्रेंड को काफी देखा होगा, लेकिन सीक्विन स्टाइल सिर्फ यहीं तक लिमिटेड नहीं है। आप सीक्विन पैंट्स भी कैरी कर सकती हैं। इन्हें आप पार्टीज़ से लेकर केजुअल आउटिंग तक, हर जगह कैरी कर सकती हैं। बस आपको सीक्विन पैंट्स को स्टाइल करना आना चाहिए। हम आपको दिखाते हैं अलग-अलग कलर्स की सीक्विन पैंट्स और उन्हें स्टाइल करने के तरीके!

-पार्टी के लिए अपनी सीक्विन पैंट्स के साथ एक डार्क कलर्ड टॉप पहनें। स्टेटमेंट नेकलेस और डार्क लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा करें। सर्दियों के लिए आप सीक्विन पैंट्स के साथ इस तरह फर जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।


-इस ब्लैक सीक्विन पैंट्स को आप पार्टी के लिए पहन सकती हैं। इसके साथ आप कैमिसोल भी कैरी कर सकती हैं। ये ऑल-ब्लैक लुक बेहद क्लासी लग रहा है।

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


स्कर्ट्स के बाद अब ट्रेंड में
आई सीक्विन पैंट्स.... Next
Fashion Trends,style sequin pants,Fashion Funda

Mixed Bag

Ifairer