स्टाइल, फैशन के संग बदलते मेहंदी के रंग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Dec, 2014
अब इस के लिए रेडीमेड प्लास्टिक के कोनों को इस्तेमाल होने लगा है, जिस से डिजाइनों को सही आकार देने के लिए साथ-साथ समय की भी बचत होती है। कला जब व्याससायिकता का चोला पहन लेती है तो बहुत कुछ बदल जाता है। मेहंदी के रंग को ज्यादा सुर्ख और गूढ बनाने के लिए अब मेहंदी में चायपत्ती, कत्था तथा केमिकालों का प्रयोग भी होने लगा है।