4 of 6 parts

बनिये डिजाइनर नन्हे-मुन्नों की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2013

बनिये डिजाइनर नन्हे-मुन्नों की  बनिये डिजाइनर नन्हे-मुन्नों की
बनिये डिजाइनर नन्हे-मुन्नों की
आलकल 5 साल की छोटी बच्ची भी हाई हील की डिमाडं करने लगी है, इसलिये इसमें बिल्कुल चौंके नहीं। इसलिये अगर आपकी बच्ची हाई हील पहनने की जिद करें, तो उसे तुरंत मना करें, क्योंकि इससे उसकी पीठ दर्द तथा पैर मुडने का चांस रहेगा।आजकल बच्चे इतने फैशनेबल हो चुके हैं कि वह फिल्मों में जो भी कपडे एक्टर या एक्ट्रेस को पहने देखते हैं, उसे ही पहनने की चाह रखने लगते हैं। अगर आपके बच्चे बहुत ज्यादा भडकाऊ कपडे पसंद करें तो आपको उनकी मासूमियत को बचाने के बारे में सोंचना चाहिये।
बनिये डिजाइनर नन्हे-मुन्नों की  Previousबनिये डिजाइनर नन्हे-मुन्नों की  Next
stylish baby

Mixed Bag

Ifairer