स्टाइलिश एण्ड हॉट ड्रेस पर्सनैलिटी में लगाती है चार चांद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2013
जिस तरह आए दिन नए फैशन बदलते हैं, परिधानों के स्टाइल और डिजाइनों में भी बदलाव आता है। अत: ज्यादा संख्या में एक ही प्रकार के कपडे रखना भी ठीक नहीं है। हर मौसम में काम देने वाले वस्त्रों का चयन अधिक करें। जो फैशन की दौड में भी हर दम शामिल रहते हों। साधारण रंग की सिल्क या शिफॉन की साडी, सलवार-सूट लम्बी स्कर्ट और टॉप, जींस-टी शर्ट आदि ऎसे ही परिधानों में शामिल हैं। इन्हें सदाबहार पहनावा भी कहा जा सकता है। हर महिला की यह दिली तमन्ना होती है कि वह लाखों में एक दिखे। वह कुछ ऎसा पहनें कि लोग पूछते रह जाएं। कि कहां से खरीदा, कितने का लिया, बहुत सुन्दर लगा रहा है आदि।