सफल करियर होगा आपके घर पर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Mar, 2015
वर्क शेड्यूल बनाएं
घर मे आप अपनी बॉस खुद हैं, परंतु आजादी का अनुभव करने के लिए कुछ नियमों का पालन करें। अपने वर्क शेड्यूल में अनुशासन बनाए रखें। दिया गया काम समय पर पूरा करें। अपने काम की लिस्ट बनांए एवं लक्ष्य निर्धारित करें। डेडलाइन का कठोरता से पालन करें। इससे आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगी। अपना काम रोज एक निश्चित समय पर शुरू करें। जिसमें काम के नियमित वर्किग आवर्स हों। यह समय ऎसा हो, जब आप फ्री रहती हैं। अपने क्लायंट्स व साथियों को अपने वर्किग आवर्स की जानकारी दें। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का भी बताएं, ताकि वे इन वर्किग आवर्स में आपको डिस्टर्ब न करें। ऑफिस के खचों� की सारी रसीदों को संभालकर रखें। इनकम टेक्स रिटर्न भरते समय मददगार साबित होंगी।