4 of 5 parts

बॉस बन कर ऎसे करें व्यवहार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2013

बॉस बन कर ऎसे करें व्यवहार बॉस बन कर ऎसे करें व्यवहार
बॉस बन कर ऎसे करें व्यवहार
सीक्रेट को सीक्रेट रखें अगर आपका कॉलिग आपको दूसरे कॉलिग की कुछ गुप्त बातें बताता है, तो उसे अन्य लोगों से शेयर न करें। इसे एक गॉसिप मानकर भूल जाएं। इससे आपके कॉलिग का आप पर ट्रस्ट बना रहेगा। इसी तरह आप धीरे-धीरे अपने दूसरे कॉलिग्स का विश्वास जीतने में भी सफल रहेंगे। कभी भी एक कॉलिग की दूसरे कॉलिग के लिए कही गई बातों पर विश्वास न करें। हो सकता है कि वह आपसे यह बात कुछ आपसी रंजिश के तहत कह रह हो। इसलिए उस बात पर ही विश्वास करें, जो आप देख रहे हों। दूसरों की कहीं हुई बातों से नहीं, बल्कि अपनी सोच के आधार पर कॉलिग के प्रति राय बनाएं।
बॉस बन कर ऎसे करें व्यवहार Previousबॉस बन कर ऎसे करें व्यवहार Next
by the boss

Mixed Bag

Ifairer