1 of 5 parts

तेज गर्मी में भी आपका स्टाइल रहे बरकरार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 May, 2013

तेज गर्मी में भी आपका स्टाइल रहे बरकरार
तेज गर्मी में भी आपका स्टाइल रहे बरकरार
चाहे वर्किग गल्र्स या कॉलेज गोइंग गल्र्स हों, फैशन एक्सपट्र्स ने इस बार गल्र्स के लिए खास गर्मी कलेक्षन पेश किया है। ये इंडो और वेस्टर्न दोनों में उपलब्ध होते हैं। और साथ ही साथ आरामदायक भी हैं। आप चाहे तो सलवार की जगह आप इनको पहने सकती हैं। जो गल्र्स शॉट्र्स पहनना पंसद करती है उनके लिए इन हैरम्स को कैप्री का लुक दिया गया है। जिनकों वॉर्डरोब में सिर्फ सूट-सलवार की जगह है, उनकी पंसद को ध्यान में रखते हुए ये धोती, समोसा सलवार तैयार की गई है। इन गर्मी में कूल दिखने के लिए आपका आउटफिट्स तैयार है जिसमें आप स्टाइलिशं भी दिखें और कूल भी रहे।
तेज गर्मी में भी आपका स्टाइल रहे बरकरार Next
fashion trend

Mixed Bag

Ifairer