1 of 6 parts

पसीने से बेहाल हैं तो अपनाएं....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2013

पसीने से बेहाल हैं तो अपनाएं....
पसीने से बेहाल हैं तो अपनाएं....
गरीम का मौसम आते ही अंडरआम्र्स में पसीना आना एक आम बात है। पसीना तब आता है जब हमारा शरीर अपनी तरह से अपने आप को ठंडा करता है। पसीने की बदबू अंडरआम्र्स में अधिक होती है क्योंकि ग्लैंड्स की अधिकता होती है। पसीना आने से बदबू बढती और व्यक्ति कहीं भी आने जाने से घबराता है और वे अपनी पसंद के कपडे तक नहीं पहने पाता है उसमें हीनभावना आ जाती है। जिन लोगों के पसीना अधिक आता है उनका कान्फिडैंस लेवल कम होता है। आजकल फैशन के इस दौर में अधिकांशत: कपडे स्लीवलेस ही आते हैं और फैशन के हिसाब से लडकियां हो या महिलाएं स्लीवलेस ड्रेस पहनना पसंद करती है। मार्केट में भी कुर्ती हो या टीशर्ट स्लीवलेस लेना हो तो काफी वैरायटी मिल जाती हैं लेकिन स्लीवलेस कपडे पहनने के लिए शरीर की स्वच्छता व सुन्दरता पर भी ध्यान देना अति आवश्यक हो जाता है। अंडरआम्र्स हमारे शरीर का काफी नाजुक व संवदेनशील हिस्सा होता है तो जाहिर सी बात है इनकी केयर भी इतनी ही जरूरी हो जाती है लेकिन न जाने क्योंकि महिलाएं इनकी केयर ठीक प्रकार से नहीं करती। यह हिस्सा नेगलेक्ट रहता है जिसके कारण इस हिस्से में इन्फेक्शन होने का डर रहता है जो महिलाएं या लडकियां स्लीवलेस पहनने के कारण अंडरआम्र्स की सफाई का ध्यान नहीं दे पाती हैं इस भाग को रोग ग्रस्त कर बैठती हैं।
पसीने से बेहाल हैं तो अपनाएं.... Next
sweating problem

Mixed Bag

Ifairer