फिल्मी पर्दे का वास्तविक (सुल्तान) ताउम्र बेटे ने किया परेशान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2017
हिन्दी सिनेमा में शानदार अभिनय और जान कहे जाने वाले सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को झेलम में हुआ था। जो अब पाकिस्तान में है। बंटवारे के दौरान उनका परिवार भारत आ कर बस गया। आपको बता दें कि अभिनेता बनने से पहले सुनील दत्त भी रेडिया सीलोन में प्रसारक थे। सयानी और दत्त उसी वक्त से अच्छे दोस्त थे। सुनील दत्त ने 11 मार्च, 1958 को अभिनेत्री नरगिस के संग शादी के बंधंन बंधे। बताया जाता है कि मदर इंडिया के शूटिंग के दौरान एक दुर्घटना में आग लग गई थी। उन्होंने नरगिस को अपनी जान की परवाह किये बिना आग से बचाया था। उस दौरान दोनों घायल हो गए। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत